मुजफ्फरनगर : स्कूलों में दहशत, खाने का सैंपल किया सुरक्षित
मिड डे मील में मरा चूहा निकलने और उसे खाकर शिक्षक व बच्चों के बीमार होने की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। यहां मोहल्ला पक्का बाग में एक परिसर में चल रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पक्का बाग, प्राथमिक विद्यालय पक्का बाग, प्राथमिक विद्यालय राजाराम, प्राथमिक विद्यालय देवीदास और प्राथमिक विद्यालय शराफत कालोनी शिक्षक और शिक्षा मित्र सहम गए। उन्होंने मिड डे मील की अच्छी तरह जांच की। इसके बाद चखकर देखा। थोड़ी देर बाद बच्चों की प्लेट में दाल और चावल उतारकर उसकी जांच की गई। स्कूल में बच्चों को दिए गए दाल और चावल का नमूना भी स्कूल में सुरक्षित रखा गया। उधर, खंड शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार का दावा है कि उनके क्षेत्र के सभी स्कूलों में मिड डे मील को जांच व परख के बाद ही वितरित किया जा रहा है।
’>>स्कूल में दाल-चावल की जांच कर किया वितरण
’>>मिड डे मिल का सैंपल रखा सीमित रह गया बेसिक शिक्षा विभाग