फर्रुखाबाद : अब गुणवत्ता की कसौटी पर कसे जाएंगे गुरु जी
माध्यमिक विद्यालयों में कई ऐसे अध्यापक हैं, जो बेहतर पठन-पाठन के साथ ही साथ शिक्षा व समाज के क्षेत्र में भी कुछ न कुछ बेहतर काम करते रहते हैं। ऐसे शिक्षकों को सरकार राज्य स्तर पुरस्कार से नवाजती है, लेकिन अधिकतर इस तरह के शिक्षक राज्य स्तर पुरस्कार के लिए आवेदन ही नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में राज्य स्तर का पुरस्कार वह शिक्षक भी हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं, जो अपेक्षित कार्य नहीं करते। इस समस्या के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अच्छे शिक्षकों को चिन्हित किए जाने के लिए क्वालिटी मॉनीटरिंग सेल का गठन करने के आदेश दिए हैं। यह टीम अच्छे शिक्षकों को चिन्हित तो करेगी ही। इसके साथ ही साथ उन्हें प्रेरित करेगी कि वह लोग राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन भी करें, जिससे पुरस्कार के लिए शिक्षकों में और कड़ा मुकाबला हो सके। गठित की गई सेल शिक्षा की गुणवत्ता के आंकलन के साथ-साथ नए बदलाव के सुझाव भी देगी। इस व्यवस्था के लागू होने से शिक्षक बेहतर शिक्षण कार्य करने को उत्साहित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करने के आदेश की मौखिक जानकारी है। लिखित आदेश आने पर मॉनीटरिंग सेल का गठन किया जाएगा।