मैनपुरी : खेल किट स्कूल में, बिल घर पर
मामला जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हथपऊ के उप गांव हुसैनपुर का है। बुधवार को सीडीओ नगेंद्र शर्मा यहां निरीक्षण को पहुंचे तो लेखपाल, खंड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियंता विद्युत, जलनिगम, निचली गंगा नहर, नलकूप- नलकूप चालक, चिकित्साधिकारी आदि कोई नहीं आया। इस पर सभी के कार्यालयाध्यक्ष से अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर संस्तुति के साथ उपलब्ध कराने को कहा है। 20 मजरों वाली ग्राम पंचायत में तीन के लिए संपर्क मार्ग कच्चे और छह मरम्मत योग्य बताए गए। सभी मजरों में विद्युतीकरण है, लेकिन सप्लाई 14 घंटे ही मिलती है। पंचायत में 305 हैंडपंप है, जिनमें से अब 22 खराब हैं।
पड़ोरा गांव से सोलर लाइट चोर ले गये हैं। सचिव ने बताया कि एफआइआर दर्ज करा दी गई है। इस दौरान 29 आवासों में अतिराज का आवास पटान पर बताया गया। उसे तत्काल आवास पूर्ण कराने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन वितरण मानक के अनुसार न करने की शिकायत की तो सीडीओ ने डीएसओ को राशन वितरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, ग्राम में फौती होने के क्रम में वारिसानों के नाम दर्ज होने के बारे में भी ग्रामीणों ने शिकायतें की।
’>>सीडीओ पहुंचे ग्राम पंचायत हथपऊ के हुसैनपुर में, मिलीं खामियां
’>>कई अधिकारी तो मौके पर ही नहीं आए, सभी से मांगा स्पष्टीकरण