प्रयागराज : टीजीटी-प्रवक्ता का साक्षात्कार

TGT Mathematics Interview in four stages from 18 January to 14 February
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) गणित के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। प्रवक्ता पदों में भौतिकी का साक्षात्कार 16, 17 एवं 18 जनवरी, गणित का साक्षात्कार 16 एवं 17 जनवरी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान का साक्षात्कार 20, 21 एवं 22 जनवरी तथा प्रवक्ता अर्थशास्त्र का साक्षात्कार 27, 28 एवं 29 जनवरी को होगी। टीजीटी गणित का साक्षात्कार 18, 20, 21,22, 27, 28 एवं 29 जनवरी को होगी। टीजीटी गणित का साक्षात्कार 30 जनवरी से एक फरवरी, तीन फरवरी से सात फरवरी, 10 फरवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि साक्षात्कार का विषयवार कार्यक्रम चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयन बोर्ड की ओर से इससे प्रवक्ता के 14 एवं टीजीटी सात विषयों के साक्षात्कार की तिथि पूर्व में घोषित की गई थी। अब चयन बोर्ड की ओर से प्रवक्ता के चार एवं टीजीटी केएक विषय की साक्षात्कार की तिथि घोषित की गई है।