गोरखपुर : हाईटेंशन लाइन से सटी ग्रिल, शिक्षक सहित तीन की मौत
मूलत: रुद्रपुर, देवरिया के पिपरा कछार निवासी ओमप्रकाश पांडेय कैंट क्षेत्र के सिंघड़िया मोहल्ले में घर बनवाकर रहते हैं। उनके पुत्र दिवाकांत पांडेय (37) जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। घर के प्रथम तल का कुछ दिन पहले ही उन्होंने निर्माण कराया था। प्रथम तल की सीढ़ी की खिड़की में गुरुवार को ग्रिल लगवा रहे थे। सुबह 11:30 बजे दिवाकांत मजदूरों से काम करवा रहे थे। ग्रिल को फ्रेम में लगाने के बाद मजदूर उसे नीचे पकड़े थे।
इसी बीच ऊपरी हिस्सा बाहर की तरफ गिरने लगा। नीचे से पकड़े मजदूर उसे संभाल पाते, इससे पहले ही ग्रिल का ऊपरी सिरा घर के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से सट गया। ग्रिल पकड़े मजदूर करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में दो अन्य मजदूर और दिवाकांत भी करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में मृत मजदूर खोराबार क्षेत्र के रामलखना निवासी शिव (40) पुत्र रामलाल और धनेश उर्फ कोईल (45) रामनगर कड़जहां के रहने वाले हैं। झुलसे मजदूरों की पहचान हाटा, कुशीनगर के सुकरौली निवासी मुस्तकीम शाह के पुत्र इरशाद शाह और गौरी बाजार, देवरिया के रामप्यारे के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
शिक्षक दिवाकांत पांडेय
धनेश उर्फ कोइल ’ फाइल फोटो
’ दूसरी मंजिल पर खिड़की में ग्रिल लगाते समय हुआ हादसा
’ दो मजदूर झुलसे, सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा