कासगंज : मैनपुरी के आरोपित छात्र का होगा डीएनए टेस्ट, अनुष्का की हत्या का है मामला
इसके साथ ही छात्र-छात्रओं के बयानों का वीडियो भी तैयार किया जा रहा है। 16 सितंबर को अनुष्का का शव नवोदय विद्यालय में हॉस्टल के कमरे में मिला था। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर भोगांव पुलिस ने जांच शुरू की थी। बाद में मामला एसटीएफ के हवाले कर दिया गया। स्वजनों ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी। इस पर प्रदेश सरकार ने सीबीआइ जांच की संस्तुति की थी, लेकिन अब तक मामला सीबीआइ के सुपुर्द नहीं हो सका है। घटना की जांच में जुटे एसटीएफ के सीओ श्यामकांत ने भी मामले की जांच के लिए भोगांव में डेरा जमा लिया था। उन्होंने हर पहलू पर गहराई से जांच की। सूत्रों का दावा है कि घटना को लेकर एसटीएफ ने कुछ सुराग हासिल किए हैं। लेकिन, जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब तक की जांच से अधिकारी ने आलाधिकारियों को अवगत करा दिया है।