हरदोई : अचानक पहुंचीं प्रमुख सचिव स्कूल-थाने का किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव ने बेहटागोकुल थाने का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें साफ-सफाई अभिलेखों के रखरखाव व महिला पुलिस आरक्षी की वर्दी के साथ ही सभी जानकारियों से संतुष्ट होकर उन्होंने थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद को पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान बीडीओ टोडरपुर ऋषि पाल सिंह, एसआई कप्तान सिंह यादव, रमेश यादव, राजेश सिंह, सूरज पाल सिंह समेत सभी लोग मौजूद रहे।
ब्लॉक शाहाबाद पशु आश्रय स्थल सफीपुर समेत कई गांवों का औचक निरीक्षण किया। नगला गणोश में प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान 112 विद्यार्थियों के सापेक्ष मात्र 40 विद्यार्थी उपस्थित मिले। नोडल अधिकारी ने एमडीएम के तहत बने भोजन को स्वयं खाकर देखा। आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री विमला देवी अनुपस्थित मिली। केंद्र पर मात्र दो बच्चे ही उपस्थित मिले। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को पोषाहार समय से वितरित नहीं किया जाता है। इस पर नोडल अधिकारी ने आंगनबाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। सफीपुर स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए व्यवस्था देखी। इस दौरान डीडीओ आरआर मिश्र, बीडीओ ऋषि पाल सिंह, एडीओ पंचायत निशांत रस्तोगी, आरिफ खान, सत्य प्रताप गुड्डू आदि मौजूद रहे।
डीएम, एसपी से ली जानकारी: प्रमुख सचिव गुरुवार की शाम हरदोई पहुंची और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल के साथ मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। फिर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में डीएम-एसपी से जानकारी ली।
भाया किचन गार्डेन: प्रमुख सचिव गणोशपुर विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखीं। यहां किचन गार्डेन उन्हें खूब भाया। खुद अपने हाथों से सब्जी तोड़ी और कुछ साथ ले गईं।
बेहटागोकुल थाने में निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र आनन्द को सम्मानित करतीं नोडल अधिकारी ¨डपल वर्मा ’ जागरण