फतेहपुर : डीएम ने मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण का किया आगाज
2 से 12 दिसंबर तक असोथर, बहुआ, हथगाम, भिटौरा, खजुहा, हसवा, देवमई और नगर क्षेत्र में चलाया जाएगा। जिसमें 15 से 21 नवंबर तक हेड सर्वे के अनुसार छूटे एवं लक्षित 9877 बच्चों और 2080 गर्भवती महिलाओं को का टीकाकरण होना है। जिसमें 3 माह के बच्चों को कोई दूसरा टीका नहीं लगा है, अधिक उम्र के बच्चे को पेंटावैक्सीन नहीं लगा है तथा 12 माह के बच्चों को एमआर की पहली खुराक नहीं दिया है या फिर 18 माह के बच्चे को डीपीटी बूस्टर नहीं लगा है का टीकाकरण होगा। सीएमओ डॉ. उमाकांत ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए 1 सुपरवाइजर को लगाया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी और सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. रेखारानी मौजूद रहीं।
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत नवजात शिशु को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ करते डीएम संजीव सिंह, दायें तरफ महिला सीएमएस डॉ. रेखा रानी ’ जागरण