गोरखपुर : बच्चों को पुस्तकीय शिक्षा के साथ खेलकूद अनिवार्य
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय शिक्षा के साथ खेलकूद भी अनिवार्य है। जब हम सभी लोग स्वस्थ रहेंगे, तभी शिक्षा ग्रहण करने में भी मन लगेगा। विद्यालयों में ऐसे आयोजनों से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्य रामनरायन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को गोरखपुर डायट द्वारा कराए जाने वाले वार्षिक एथलिट एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीएड, डीएलएड व बीटीसी के प्रशिक्षु छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमे एक सौ, दो सौ, चार सौ, एक हजार तथा चार हजार मीटर की दौड़ के साथ कबड्डी, खो-खो, वालीवाल, ऊंची कूद व लंबी कूद, बैडमिंटन तथा कुश्ती का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक व प्रशासक इंजीनियर चंद्रभान सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह, दूधनाथ सिंह, जयकेश मिश्र, चंद्रकेश यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।