मैनपुरी : नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्रा की मौत, रात के साढ़े तीन घंटे का 'रहस्य' जानने में जुटी टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैनपुरी
नवोदय छात्रा की कथित हत्या के मामले में घटना की रात के साढ़े तीन घंटे एसआईटी को हैरत में डाल रहे हैं। इसके अलावा छात्रा उस रात बेचैन क्यों थी, इसका भी कोई सटीक जवाब नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को भी सीओ एसटीएफ ने छात्रों से पूछताछ का सिलसिला जारी रखा।विज्ञापन नवोदय छात्रा की कथित हत्या के मामले में एसआईटी के सामने अभी भी ऐसे कई सवाल हैं जो सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार टीम का केंद्र घटना की रात के वो साढ़े तीन घंटे हैं। जब छात्रा बेचैनी में इधर उधर टहलती देखी गई थी। घटना की रात करीब सवा नौ बजे छात्रा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पास लेटने के लिए गई थी।
देर रात करीब एक बजे छात्रा वहां से उठ कर अपने पलंग पर आ गई थी। घटना के अगले दिन पूछताछ में साथी छात्राओं ने यहां तक बताया था कि रात करीब ढाई बजे तक छात्रा टहलते हुए देखी गई थी। इसके बाद छात्रा कहा गई, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं।
देर रात करीब एक बजे छात्रा वहां से उठ कर अपने पलंग पर आ गई थी। घटना के अगले दिन पूछताछ में साथी छात्राओं ने यहां तक बताया था कि रात करीब ढाई बजे तक छात्रा टहलते हुए देखी गई थी। इसके बाद छात्रा कहा गई, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं।