वाराणसी : एसआइटी ने तलब किया बीएड के दस साल का परीक्षा रिकॉर्ड
वाराणसी: परीक्षा अभिलेखों की जांच कर रही एसआइटी (विशेष अनुसंधान दल) ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से बीएड का रिकॉर्ड तलब किया है। 2004 से 2014 तक के बीएड का टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) की फोटोकॉपी मांगी है ताकि परीक्षार्थियों का सत्यापन किया जा सके। सूबे के विभिन्न जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों में विवि के उपाधिधारक बड़े पैमाने पर चयनित हुए थे। विवि पर सत्यापन रिपोर्ट में अनियमितता बरतने का आरोप है, क्योंकि एक बार वैध तो दूसरी बार उसी परीक्षार्थी को फर्जी बताया गया। इसे देखते हुए शासन ने जांच एसआइटी को सौंप दी। अब जांच नए सिरे से हो रहा है। एसआइटी की अपर पुलिस अधीक्षक अमृता मिश्र ने विवि से चार ¨बदुओं पर जानकारी मांगी है।
एसआइटी ने तलब किया बीएड के दस साल का परीक्षा रिकॉर्ड