बांदा : नहीं मिले स्वेटर, ठंड से बचने को धूप का सहारा
विकास खंड में 72 उच्च प्राथमिक और 141 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में ज्यादातर गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभिभावकों की तंगहाली की वजह से ये बच्चे स्वेटर नहीं खरीद पा रहे हैं। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते इन बच्चों पर ठंड से बचने के लिए धूप ही सहारा है। लेकिन कोहरा व बदली के चलते धूप भी नहीं निकल रही है। ऐसे में बच्चे कक्षाओं के बजाए मैदान में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन धूप न होने से उन्हें वहां भी ठिठुरना पड़ रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने इसी सत्र में सभी सरकारी स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे और किताबें वितरित किए जाने का फरमान जारी किया था।
निर्धारित 31 अक्टूबर के साथ ही नवंबर का महीना भी पूरा बीत गया, लेकिन अभी तक बच्चों के पास स्वेटर व जूता-मोजा नहीं पहुंचे हैं। कड़ाके की ठंड शुरू होने के बाद भी बच्चों को स्वेटर के लिए मोहताज होना पड़ रहा है।