प्रयागराज : पुनर्मूल्यांकन को चयन बोर्ड का घेराव करेंगे अभ्यर्थी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : पुनमरूल्यांकन की मांग पर उचित कदम न उठाने से नाराज टीजीटी 2016 के अभ्यर्थी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों ने चार दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों को प्रदर्शन में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया में ‘चलो चयन बोर्ड’ नामक मुहिम शुरू की गई है।
टीजीटी 2016 का रिजल्ट 25 अक्टूबर को घोषित हुआ था। इसमें ओएमआर शीट में एक की जगह दो टिक करने से सैकड़ों शीट का मूल्यांकन नहीं हुआ। यह गड़बड़ी सामाजिक विज्ञान विषय में ज्यादा हुई है। अभ्यर्थी बची हुई शीट का मूल्यांकन कराना चाहते हैं। इसके लिए पुनमरूल्यांकन करके रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल किया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी शमशेर सिंह का कहना है कि पुनमरूल्यांकन को लेकर चयन बोर्ड अध्यक्ष से 13 नवंबर को एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर चुका है। तब अध्यक्ष ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया। ऐसे में चयन बोर्ड पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करेंगे।