प्रयागराज : असली आइडी दिखाने पर ही परीक्षा कक्ष में मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र के गेट पर अभ्यर्थी की आइडी व प्रवेश पत्र में लगी फोटो व नाम का मिलान करने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा। अगर दोनों में कोई भिन्नता मिली तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग ने यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए किया है।
पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में होनी है। इसके लिए 1166 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में तीनों पदों के लिए 5,44,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया गया है। उसे डाउनलोड करके उन्हें परीक्षा देने आना होगा। लेकिन, प्रवेश पत्र के साथ आइडी रखना जरूरी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अर¨वद मिश्र का कहना है कि गलत व्यक्ति किसी के स्थान पर परीक्षा न दे पाए, उसके लिए असली आइडी लाने को कहा गया है। बताते हैं कि वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर कई बार फोटो साफ नहीं आती।
पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों को आइडी रखना होगा अनिवार्य