वाराणसी : पूर्वांचल में ठंड का कहर, बलिया-आजमगढ़ समेत पांच जिलों में आज नहीं खुले स्कूल, कल यहां बंद रहेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
पूर्वांचल में शीतलहर ने कंपा दिया है। लोग अब ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं। इसको लेकर पूर्वाचंल के सोनभद्र में कक्षा आठ तक के सोमवार को स्कूल बंद रहे। तो वहीं बलिया, आजमगढ़, मिर्जापुर और भदोही जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आजमगढ़ में भी सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश हैं।
बलिया जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के आदेशानुसार जनपद के सभी बोर्ड के नर्सरी से डिग्री तक के विद्यालय व कॉलेज 23 व 24 दिसंबर को ठंड की वजह से बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है। विद्यालय व कॉलेज 26 दिसंबर को खुलेंगे।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आजमगढ़ में भी सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश हैं।