रायबरेली : छुट्टी पर गईं इंचार्ज, पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था
इस स्कूल में इंचार्ज अध्यापक किरन के साथ शिक्षामित्र बबिता की तैनाती है। स्कूल में करीब 59 बच्चे पंजीकृत हैं। इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इस समय अवकाश पर हैं। जब से वह छुट्टी पर गईं, तब से स्कूल खुलने का समय निर्धारित नहीं रहता। सुबह 10.10 बजे तक स्कूल नहीं खुलता। बच्चे आते और लौट जाते हैं। शनिवार को भी ऐसी स्थिति बनी तो अधिकारियों से शिकायत हुई। जिसके बाद रमईपुर कला के एक शिक्षक को भेज कर स्कूल खुलवाया गया। इसके बाद सोमवार को भी समय पर बच्चे स्कूल आ गए थे। मगर, वहां ताला लटका रहा। काफी देर बाद मदई खेड़ा से एक शिक्षक स्कूल खोलने पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। बच्चों का भविष्य अंधकार में है। मगर, जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल की प्रभारी शिक्षिका अवकाश पर हैं। स्कूल खोलने की जिम्मेदार शिक्षामित्र बबिता की है। स्कूल समय पर क्यों नहीं खुल पा रहा है, इसकी जांच कराई जाएगी।
सरेनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लखनापुर में कक्ष के दरवाजे पर लटकता ताला व शिक्षक के आने का इंतजार करते स्कूली बच्चे और सुबह 10.35 बजे विद्यालय का ताला खोलते दूसरे स्कूल से आए शिक्षक दीपक कुमार ’ जागरण