जासं, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की नई मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि सूची में दावे और आपत्तियां 10 दिसंबर से 26 दिसंबर तक की जा सकती हैं। मतलब, 10 से 26 दिसंबर तक सूची में नाम दर्ज कराने और हटवाने का मौका दिया गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी तथा मुद्रण की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 निर्धारित की गई है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी को होगा। यह भी कहा कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी द्वारा थोक (बल्क) में प्राप्त आवेदनों चाहे डाक द्वारा भेजा गया हो अथवा स्वयं जमा किया गया हो, पर नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि संस्थानों के प्रमुख अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के आवेदन पत्रों को भेज सकते हैं। परिवार का एक सदस्य उस परिवार के अन्य सदस्यों के भी फार्म-18 जमा कर सकते हैं। गलत सूचना देने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
आवेदन मे प्रयागराज अव्वल
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दस जिले हैं। सूची में नाम दर्ज कराने को 149783 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रयागराज से 61765, जालौन में 16452, फतेहपुर में 14065, झांसी में 12375, बांदा में 11050, कौशांबी में 10996, हमीरपुर में 6509, ललितपुर में 6312, चित्रकूट में 5963 व महोबा में 4296 आवेदन जमा हुए हैं।