सिद्धार्थनगर : निदेशक की देखरेख में हुई बेस लाइन परीक्षा
नीति आयोग द्वारा महत्वाकांक्षी जनपदों के रूपांतरण हेतु कुल छह क्षेत्रों स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, कौशल विकास, वित्तीय समावेश तथा आधारभूत अवसंरचना को चिन्हित किया गया है। जिनके विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु जनपद के कुल 15 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिनमें से 11 पूर्व माध्यमिक विद्यालय, तीन राजकीय इंटर कालेज और एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में आवश्यक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्माइल फाउंडेशन काम कर रही है। जिसके द्वारा लैब सेट, आर ओ वाटर प्यूरीफायर, सोलर प्लान्ट, टीचर्स ट्रेनिंग, बच्चों का बेस लाइन सर्वे व वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराया जाना है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया में जिला समन्वयक प्रशिक्षण रितेश श्रीवास्तव व ज्ञानदिशा फाउंडेशन की डायरेक्टर शालिनी सहाय की देखरेख में बेस लाइन टेस्ट हुआ। डायरेक्टर शालिनी सहाय ने बताया कि बेस लाइन टेस्ट में सर्वे के सैम्पल के रूप में 900 बच्चों की परीक्षा ली गई है।