फर्रुखाबाद : डीएम ने छात्रओं को दिया अनुशासन में रहने का मंत्र
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रओं ने सात दिन तक यहां जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लिया। यह अच्छी बात है। छात्र-छात्रओं को अनुशासन में रहना चाहिए। इसी से उनके व्यक्तिगत व परिवार में माहौल अच्छा होगा। डीएम ने कहा कि छात्रओं को लगे कि उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो वह तुरंत अपने शिक्षक व स्वजनों से मदद लें। यदि जरूरत समङों तो सिटी मजिस्ट्रेट अथवा सीधे उनसे भेंट कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन बेहद जरूरी है।
प्राथमिक शिक्षा का हाल खराब है। माध्यमिक शिक्षा में भी पिछले दिनों नकल होने लगी थी। जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि संस्कार से ही जीवन बनता है। भारतीय संस्कृति में नारी का पूरा सम्मान है। डॉ. रजनी सरीन, सिटी मजिस्ट्रेट रत्न प्रिया, डॉ. माधुरी दुबे, दिलीप भारद्वाज आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन शशांक ने किया। प्राचार्य डॉ. शरद चंद्र मिश्र, कार्यक्रम संयोजक निकिता मिश्र, विद्यार्थी परिषद के शिखर मिश्र, शिवम पांडेय, शिवम कुशवाहा, अंशिका, बबिता, शशि, सुमित प्रजापति आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षित छात्रओं ने जूडो-कराटे का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। बेटियों से खुद की सुरक्षा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया।
बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में कराटे का प्रदर्शन करतीं बेटियां’ जागरण