मैनपुरी : शिक्षक बना रहा छात्र पर झूठी शिकायत करने का दबाव
सोमवार को थाना कुरावली पहुंची छात्र ने बताया कि उसके विद्यालय का शिक्षक पिछले कुछ दिनों से उससे नाजायज मांग कर रहा है। शिक्षक कहता है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर छेड़खानी का आरोप लगा कर थाने में शिकायत कर दो। छात्र के विरोध पर शिक्षक नाराज हो गया है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को विद्यालय ने निकाल देने की धमकी दी है। शिक्षक की धमकी दे छात्र परेशान है। छात्र ने बताया कि शिक्षक उसका भविष्य बिगाड़ सकता है। उसने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ उसे अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कराने की मांग की है। इंस्पेक्टर कोतवाली शिवकुमार सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपित शिक्षक ने आरोप को झूठा बताया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ छात्र से दर्ज कराना चाहता है छेड़खानी की रिपोर्ट, कक्षा नौ की छात्र ने दी थाने में तहरीर