महराजगंज : नवोदय विद्यालय से बार-बार आ रहीं थी शिकायतें, आज पहुंचे डीएम ने कही ये बात
हिन्दुस्तान टीम ,महराजगंज । डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय धनेवा-धनेई में नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति व सलाहकार समिति की बैठक की। इसके साथ ही पठन-पाठन, भोजन, नाश्ता, सड़क, पानी, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था परखी। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए नियमित रूप से जांच कराने का निर्देश दिया। जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने पर नाली निर्माण का स्टीमेट तैयार करने को कमेटी गठित की।
विद्यालय प्रबंधन समिति व सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने सभी सदस्यों से विद्यालय के विकास व गुणवत्ता को लेकर विचार-विमर्श किया। इसके बाद डीएम ने निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन,नाश्ता की जानकारी ली। निरीक्षण में लाइट कम होने पर और लाइट लगवाने का निर्देश दिया। प्राचार्य को निर्देश दिया कि वह बच्चों से पूछताछ कर उनकी समस्या को भी जानते रहें। उसका निस्तारण तत्काल कराएं।
डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यहां बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नहीं होती है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश सीएमओ को दिया। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग महिला व पुरूष चिकित्सकों से हर सप्ताह जांच कराने को कहा। बच्चों को बिटामिन्स व आयरन की गोली खिलाने की सलाह दी।
इस दौरान प्राचार्य ने विद्यालय की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। चहारदीवारी, सड़क उच्चीकरण, सोलर लाइट लगवाने का अनुरोध किया। जल निकासी नहीं होने पर डीएम ने इसकी जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित की। इसमें पीडब्लूडी, जल निगम व डीसी मनरेगा को जांच टीम में शामिल किया गया है।