हरदोई : शिक्षा के साथ अच्छा स्वास्थ्य जरूरी: आशू
विधायक ने कहा कि अब किसी भी अभिभावक के सामने बच्चे को शिक्षा दिलाने में किसी तरह का अभाव नहीं है। सरकार किताबें, ड्रेस के साथ ही दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रही है। अब बच्चे को प्रतिदिन स्कूल आकर इसका लाभ लेना चाहिए। विधायक ने अंग्रेजी शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि अंग्रेजी दैनिक जीवन में आवश्यक हो गई है। इसलिए सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे है ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी कान्वेंट स्कूलों की तरह शिक्षा प्राप्त कर सके। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बच्चों के मानसिक विकास के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि समस्त विद्यार्थियों को पांच दिसंबर तक स्वेटर का वितरण करा दिया जाएगा। विधायक ने जूनियर हाई स्कूल के 70, प्राथमिक विद्यालय मैदानपुरा के 152 व सैयदबाड़ा के 185 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। नीरज विद्यार्थी, भाजपा नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद, राज कुमार मौर्य, अर¨वद यादव व शैलेश कुमार रहे।