कुशीनगर : लापरवाही में पांच परिषदीय शिक्षक निलंबित, तीन का रोका वेतन
निरीक्षण के दौरान विशुनपुरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती टोला अकबरपुर के प्रधानाध्यापक प्रमेंद्र कुमार गिरी, मोतीचक विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बग्गा टोला के प्रधानाध्यापक हरिसहाय तिवारी, तमकुही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मीर बिहार की सहायक शिक्षिका उम्मुल फातमी, इसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नौगांवा के प्रधानाध्यापक नलिनी गुप्ता व विशुनपुरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खुर्द के प्रधानाध्यापक मोहम्मद साबिर दायित्व के प्रति लापरवाह पाए गए। बीएसए ने संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उक्त सभी पांच शिक्षकों को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी तरह सहायक शिक्षक शालिनी सिंह शंखवार, मिथिलेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्रावि गजहड़िया विकास खंड मोतीचक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूड़ाडीह मोतीचक के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ मिश्र का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया। निरीक्षण के दौरान तीनों दायित्व के प्रति लापरवाह मिले थे। बीएसए विमलेश कुमार ने कहा कि दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षक किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में बेहतर माहौल कायम कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।