उन्नाव : जुगाड़ के खेल से आठ शिक्षक और अनुदेशक कार्यमुक्त
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 40वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छात्रओं के एलिजिबिलिटी फार्म (पात्रता) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी रिपोर्च जिला व्यायाम शिक्षिका को देनी है। सूत्र बताते हैं कि जिला व्यायाम शिक्षिका ने खुद की सहूलियत के लिए 9 शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से कार्यमुक्त करा लिया है। इसके लिए बीएसए स्तर से पत्र जारी किया गया लेकिन पत्र में दिनांक नहीं अंकित की गई वहीं यह शिक्षक-शिक्षिका कब तक संबद्ध रहेंगे इसका भी कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में यह 8 शिक्षक व अनुदेशक अपनी मर्जी से काम करेंगे। जिला व्यायाम शिक्षिका के साथ हसनगंज, नवाबगंज, फतेहपुर चौरासी, मियांगंज से एक-एक शिक्षक और बिछिया से तीन अनुदेशकों को कार्यमुक्त कर जिला व्यायाम शिक्षिका के साथ जोड़ा गया है। इस मामले में जिला व्यायाम शिक्षिका अनीता वर्मा का कहना है जो भी शिक्षक और अनुदेशक संबंद्ध किए गए हैं वह सोमवार को रिलीव होंगे और नौ दिसंबर को वह दोबारा अपने मूल स्कूल पहुंच जाएंगे।