मैनपुरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल आठ जनवरी से
आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार दोपहर राजा का बाग स्थित कार्यालय में हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता शाक्य ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आठ जनवरी को कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में हड़ताल की जाएगी। असल में सरकार ने हमारी मांगों को लेकर हमेशा ढील बरती है। कार्यकर्ताओं से काम तो लिया जाता है लेकिन उन्हें सुविधा नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को नियमित करने के लिए अब हम एकजुट होंगे। इतना ही नहीं, 21 हजार रुपये मासिक वेतन और सेवानिवृत्ति के बाद कम से कम छह हजार रुपये मासिक पेंशन का मुद्दा भी हावी रहेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। बैठक में रिचा दुबे, शुक्ला देवी, मंजू चौहान, सुषमा देवी, मीरा यादव, शशि किरन, वंदना यादव, अलका यादव, रिहाना, शाहीन बेगम सहित दो वर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थीं।
सोमवार को राजा का बाग में बैठक को संबोधित करती सरिता शाक्य। बैठक में मौजूद दायें से रजनी, किरन, सुषमा, मंजू कश्यप, रिचा दुबे, शिवानी, हेमलता, सीमा, मीरा यादव’ जागरण