संतकबीरनगर : विद्यार्थियों ने परखा ज्ञान,
शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए कक्षावार सिटिंग प्लान बनाया गया था। परीक्षा हाल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र तथा ओएमआर शीट भरने के लिए एचबी पेंसिल ले जाने की अनुमति थी। केंद्र के बाहर प्रतिभागियों के प्रवेश पत्र की जांच की गई। परीक्षा में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के 177 व ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में 260 विद्यार्थी शामिल हुए। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, नीतेश द्विवेदी, पवन मिश्र, राकेश चौधरी, शिवचरन पांडेय, बलराम यादव, अजमेरुल हसन, घनश्याम त्रिपाठी, ब्रजेश गुप्त ने कक्ष निरीक्षण किया। ब्लूमिंग बड्स एकेडमी पर प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, अनूप कुमार विश्वकर्मा, नेहा राय,सोनी मौर्य, अंकिता राय, शालिनी पांडेय, साधना राय,पारूल गुप्त आदि ने कक्ष निरीक्षण किया।
इस संबंध में वैभव चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक ब्लूमिंग बड्स एकेडमी खलीलाबाद ने बताया कि परीक्षा देकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित है। यह दैनिक जागरण की बेहतर पहल है। यह कान्सेप्ट स्टूडेंट्स को भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की ओर अग्रसर करेगा।
दैनिक जागरण आइ नेक्स्ट बच्चों के लिए बहुत कुछ नया लेकर आता है। बच्चों को इससे काफी कुछ सिखने को मिला। परीक्षा के प्रश्नों से बच्चों का ज्ञान बढ़ा। यह आने वाले भविष्य के लिए बेहतर है। बच्चे इसका फायदा उठा सकते है।
डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी, खलीलाबाद
’>>दोनों केंद्रों पर कराई गईं शुचितापूर्ण रूप से परीक्षाएं
’>>पंजीकृत 437 विद्यार्थियों ने दी आइआइटी
जिले के दो केंद्रों पर दैनिक जागरण आइ-नेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का हुआ आयोजन, परीक्षा देते छात्र ’ जागरण