कासगंज : सर्दी में छात्रों को ठुठरना पड़ेगा
स्कूलों में स्वेटर वितरण अक्टूबर माह में किए जाने थे, लेकिन जूनियर कक्षाओं में अभी तक विद्याíथयों को स्वेटर वितरित नहीं किए। जबकि नवंबर माह भी व्यतीत हो चुका है। प्रतिदिन मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है। सुबह तो मौसम अधिक ठंडा रहता है। विद्यार्थी बिना स्वेटर के ही स्कूल पहुंच रहे हैं। जबकि अभिभावक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों से मिलकर स्वेटर वितरण की मांग कर रहे हैं। पटियाली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज विमलेश कुमारी के अनुसार अभी तक जूनियर बच्चों को वितरण के लिए स्वेटर विद्यालय को नहीं मिले हैं। स्वेटर मिलने पर उनका वितरण किया जाएगा।
हमारे बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं स्वेटर तो दूर इस बार मौजे भी नहीं मिले हैं। बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल जा रहे हैं।
- दिलीप, अभिभावक
अक्टूबर में स्वेटर वितरण होने थे, लेकिन नवंबर भी निकल गया और बच्चों को स्वेटर नहीं मिले हैं। यह विभाग की लापरवाही है।
- श्याम किशोर, अभिभावक
’>>ठंड में बिना स्वेटर पहने स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चे
’>>अभिभावकों ने उठाई स्वेटर वितरण की मांग
शनिवार को सर्दी में बिना स्वेटर बैठीं छात्रएं ’ जागरण
जिले में कुल आपूíत के सापेक्ष मात्र 55 फीसद ही आपूíत अभी तक हुई है। एक दो दिन में आपूíत आ रही है स्वेटरों का वितरण कर दिया जाएगा।
- अंजलि अग्रवाल, बीएसए