फतेहपुर : ठंड से ठिठुर रहे बच्चे स्वेटर वितरण सुस्त
शासन ने निश्शुल्क किताब, ड्रेस, एमडीएम, जूता, मोजा जैसी योजनाओं के साथ हर बच्चे को स्वेटर वितरण योजना से जोड़ा गया है। शासन के की इस महत्वाकांक्षी योजना में जिले के 2,36,798 बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाने का लक्ष्य है। स्वेटर वितरण के लिए आन लाइन पोर्टल के जरिए स्वेटर वितरण का क्रय हुआ है। संबंधित फर्में जिलों को आपूर्ति कर रही है। प्रक्रिया के तहत यह फर्में सीधे ब्लाकों को पंजीकृत छात्र संख्या के आधार पर पूर्ति कर रही है। लक्ष्य के सापेक्ष 1,08280 छात्र-छात्रओं के लिए स्वेटर की पूर्ति हो पाई है। दिसंबर माह शुरू होते ही सुबह पहर कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है। इसके बावजूद समय से बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पा रहे हैं। सुबह पहर चलने वाली सर्द हवाओं में बच्चे ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि स्वेटर वितरण के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित फर्म से लक्ष्य के मुताबिक स्वेटर पूर्ति को पत्र लिखा गया है। आपूर्ति मिलते ही स्कूलों में वितरण कराया जा रहा है। प्रतिदिन की रिपोर्ट अपडेट की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर स्वेटर वितरण प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
बिना स्वेटर के स्कूल जाते उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधांव के बच्चे ’ जागरण
’>>वितरण का लक्ष्य 2,36,798 वितरण पूर्ति 45.73 प्रतिशत
’>>जेम पोर्टल से खरीद प्रक्रिया ब्लॉकों में पहुंच रही खेप