कानपुर : सीटेट प्रश्नपत्र आउट कराने वाले कॉलेज प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी एसटीएफ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का प्रश्नपत्र आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर जालौन के बीटीसी कॉलेज के प्रबंधक धीरज द्विवेदी उर्फ कृष्ण गोपाल और छात्र चंद्रपाल उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य सरगना प्रयागराज के बीटीसी संघ के नेता व उसके साथी की तलाश की जा रही है। सोमवार को एसटीएफ की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया।
रविवार को शहर में करीब 88 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। शनिवार को एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि जालौन का एक गैंग प्रश्नपत्र आउट कराने में लगा है। परीक्षा होने से पूर्व लखनऊ यूनिट ने कानपुर टीम से संपर्क कर बताया कि गिरोह वाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र बेच रहा है। गिरोह के सदस्य प्रश्नपत्र आउट कराने के बाद छात्रों से वसूली करने के लिए रुके हैं। तब टीम ने चकेरी पुलिस के साथ रामादेवी सब्जी मंडी के पास से जालौन के गणोशनगर गांव निवासी धीरज द्विवेदी उर्फ कृष्ण गोपाल और जालौन के ही गालमपुरा गांव निवासी चंद्रपाल उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम यादव ने बताया कि आरोपित धीरज के चाचा का जालौन में पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय का प्रबंधक है। कुछ माह पूर्व प्रयागराज के बीटीसी संघ के नेता आलोक सेंगर व साथी प्रिंस से उसकी मुलाकात हुई थी। आलोक ने ही प्रश्नपत्र आउट कराकर देने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की। सौदा तय होने पर धीरज ने कॉलेज के छात्र जीतू की मदद से कई छात्रों से 25-25 हजार रुपये में सौदा तय किया था। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर धीरज व चंद्रपाल को जेल भेजा गया है। गिरोह के सरगना आलोक और ¨प्रस की तलाश जारी है।