हरदोई : धनराशि वापस नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
परिषदीय विद्यालयों में पूर्व में संचालित ग्राम शिक्षा निधि व वर्तमान में संचालित विद्यालय प्रबंध समितियों में वर्षों से विभिन्न मदों की धनराशि पड़ी है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत भेजी गई इस धनराशि का उपयोग न हो पाने से इसे अब वापस मांगा जा रहा है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसी मामले में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी का वेतन भी रोका जा चुका है। बीएसए ने कई बार आदेश भी जारी किए लेकिन विद्यालयों से धनराशि का हिसाब नहीं दिया गया और न ही वापस भेजी गई। जिस पर बीएसए हेमंतराव ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों को धनराशि का हिसाब देकर उसे वापस करने का आदेश दिया है। बीएसए ने जारी आदेश में बताया कि रोस्टर बनाकर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पासबुक के साथ बीआरसी पहुंचकर कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखाकार से धनराशि का विवरण फीड कराएं। अवशेष पड़ी धनराशि को वापस भेजें। ऐसा न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।