UP : भदोही में स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
हिन्दुस्तान टीम, भदोही ।
भदोही में कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के पास बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सिमेंट लदा एक तेज रफ्तार की ट्रक स्कूली बस से भिड़ गया। ट्रक व बस में भिड़ंत होने से बस चालक समेत पांच बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल बस चालक व एक बच्चे को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
शहर स्थित उडवर्ड पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को बैठकार भदोही-दुर्गागंज मार्ग पर नेवादा गांव के समीप पहुंच ही रही थी कि तेज रफ्तार से आ रहा बेकाबू ट्रक बस से भिड़ गया। गलत दिशा से आ रहा ट्रक बस में धक्का मारा तो दोनों वाहनों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे जिसमें पांच घायल हो गए। घायलों में 17 वर्षीय अमान, 9 वर्षीय प्रज्ञा दूबे, 8 वर्षीय इशांत उपाध्याय, 13 वर्षीय आयुष गुप्ता, 16 वर्षीय प्रतिचा वर्मा समेत 65 वर्षीय बस चालक तलवार सिंह घायल होकर चीखने लगे।
बच्चों की चीख सुन आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रक चालक भी वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल पांचों बच्चों व चालक को एमबीए अस्पताल में लाया गया। जहां चार बच्चों का इलाज किया गया जबकि गंभीर रुप से घायल आठ वर्षीय इशांत उपाध्याय व बस चालक तलवार सिंह को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा होते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच किसी ने इसकी सूचना भदोही कोतवाली पुलिस को दे दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के पास सुबह स्कूली बस से भिड़ने वाले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। भदोही कोतवाल प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भदोही पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। ट्रक चालक की गलती से ही बस में सवार बच्चे घायल हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस हर स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है।
सीट मिलने पर ही बच्चों को भेजें स्कूल: एसपी
भदोही। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की कमी से ही स्कूल बस क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें सवार बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों के अभिभावक भी स्कूल बस में सीट मिलने के बाद ही उन्हें भेंजे। स्कूल संचालकों का दायित्व है कि वह उतना ही बच्चों को बस पर बैठाएं जितना सीट हो। हालांकि वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें नियमों का उलंघन करते जो वाहन व स्कूल स्वामी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।