महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष शास्त्री व चंद्रिका प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्य कोषागार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सातवें वेतन समिति की सिफारिशों को लागू किए जाने के उद्देश्य से निर्गत शासनादेशों की अपेक्षानुसार पेंशन पुनरीक्षण का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रक्रिया नियमावली में कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं चिकित्सा अग्रिम की व्यवस्था होने के बावजूद प्रक्रिया निर्धारित न होने के कारण शिक्षकों सहित पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स वास्तविक लाभ से वंचित है।
चंद्रिका प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस आयोजित होने के स्थायी आदेश के बावजूद अधिकतर जिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में नहीं करते हैं और विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थित नगण्य रहती है।
इस व्यवस्था में सुधार लाया जाए। पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर की सुविधा एवं शासन स्तर पर होने वाले अतिरिक्त व्यय भार के दृष्टिगत पेंशन भुगतान का कार्य कोषागारों से हटाकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दिए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।