महराजगंज : स्कूलों को चिह्न्ति कर करें उसका कायाकल्प: सीडीओ
कहा कि जिन स्कूलों में बाउंड्री नहीं है, उसमें मनरेगा से बाउंड्री के लिए प्रस्ताव करें, इसकी बाउंड्री बनवाई जाएगी। इन कार्यों को प्राथमिकता में शामिल किया जाए।
परियोजना निदेशक राजकरन पाल को कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे कार्य को पूरा कराएं, जिन लाभार्थियों के खाते में अभी धनराशि नहीं भेजी गई है, उसे तत्काल भेजी जाए। सीडीओ ने सुमंगला योजना के अधिक से अधिक फार्म भरवाने और सत्यापन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि 24 दिसंबर को विकास भवन में प्रेरणा दिवस मनाया जाएगा। इसमें समूहों को आमंत्रित किया जाएगा, और उनके उत्पाद का स्टाल भी लगाया जाएगा। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल सहित खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
विकास भवन में समीक्षा बैठक को संबोधित करते सीडीओ पवन अग्रवाल’जागरण