मैनपुरी : चयन बोर्ड नियमावली में संशोधन,भड़के शिक्षक
जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिनियम की धारा शिक्षक एवं कर्मचारियों के पुन: प्रबंध तंत्र के चंगुल में फंसने फंसाने का कार्य करेगी और इससे शिक्षा के निजीकरण का मार्ग सरकार खोलना चाहती है। इससे पूर्व किसी भी शिक्षक, प्रधानाचार्य की सेवाओं आदि में किसी भी कटौती के लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष की अनुमति आवश्यक थी, परंतु नये नियम के चलते अब ऐसा नहीं होगा।
महामंत्री शशिकांत दीक्षित ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों की छह माह की कटौती उनके खातों में न प्रेषित किए जाने का मुद्दा उठाया। ज्ञान चंद्र यादव, मुनीम सिंह, महावीर सिंह, अवनीश कुमार, इंद्रजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, विश्वास कुमार, देवव्रत तोमर, योगेंद्र पाल, कन्हैयालाल, दिलीप कुमार, बब्लेश, शिव शंकर सिंह, धीरेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
सोमवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में प्रदर्शन करते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी दायें से दिलीप, राजेंद्र सिंह, विश्वनाथ, इंद्रजीत, जितेंद्र सिंह, धर्मसिंह भदौरिया, देवदत्त तोमर, मुनीम सिंह, कन्हैया लाल’ जागरण