फर्रुखाबाद : फर्जी शिक्षकों का हो सकता भंडाफोड़
संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय वाराणसी से शैक्षिक योग्यता प्राप्त करके प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी करने वाले शिक्षकों के अभिलेखों में गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने पर एसआईटी लखनऊ इसकी जांच कर रही है।
इसी को देखते हुए एसआईटी की अपर पुलिस अधीक्षक अमृता मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी फरुखाबाद को पत्र भेजकर कहा कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी व उससे संबंद्ध विद्यालय से पूर्व मध्यमा, उच्चतर मध्यमा, शास्त्री एवं शिक्षा शास्त्री (बीएड) में वर्ष 2004 से 2014 तक चयनित अध्यापकों के सत्यापित शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएं। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई का विवरण भी दें। जांच के संबंध में अगर कोई दिक्कत आए तो जांच अधिकारी प्रभारी निरीक्षक एसआईटी विनोद कुमार से संपर्क कर सकते हैं। प्रभारी बीएसए रमेशचंद्र जौहर ने बताया कि सभी बीइओ को पत्र भेजकर एसआईटी द्वारा मांगी गई सूचना देने को कहा गया है।
विभागीय अफसरों और कर्मचारियों में चर्चा है कि जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की डिग्री से नौकरी कर रहे शिक्षक जांच में फर्जी पाए जा चुके हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के डिग्रीधारक शिक्षक जिले के प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो, तीन-तीन तैनात हैं।
सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर अभिलेख मुहैया कराने का निर्देश