सिद्धार्थनगर : विद्यालयों से गायब या खराब हैं अग्निशमन यंत्र
एक-दो को छोड़ दें तो किसी स्कूल में आग से बचाव का प्रबंध नहीं है। वर्ष 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर 5-5 हजार की लागत से लगाए गए ये यंत्र कहां गए, बताने वाला कोई नहीं है। आठ वर्ष पूर्व विद्यालय विकास अनुदान निधि से आग बुझाने के लिए ये खरीदे गए। प्रत्येक छ: माह पर रिफिलिंग व जांच का प्रविधान था। इससे इतर जबसे यंत्र लगे कोई जांच पड़ताल ही नहीं हुई।
माडल प्राइमरी स्कूल चौखड़ा में यंत्र स्टोर रूम में बंद है। भनवापुर के 225 परिषदीय स्कूलों में इसका पता ही नहीं कि उनका क्या हुआ। बीईओ चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील किया जाएगा।
चौखड़ा माडल स्कूल में निष्प्रयोज्य अग्निशमन यंत्र ’ जागरण