लखनऊ : सीटीईटी की परीक्षा में मैथ्स ने अभ्यर्थियों को उलझाया
जागरण संवाददाता, लखनऊ : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में रविवार को परीक्षार्थियों को गणित के सवालों ने खूब उलझाया। अभ्यर्थियों ने बताया कि सवाल काफी घुमाकर पूछे गए थे। इसके कारण परेशानी हुई। पिछली बार से पेपर भी कठिन था।
राजधानी में 127 केंद्रों पर करीब सवा लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ढाई घंटे में उन्हें 150 प्रश्नों के उत्तर देने थे। परीक्षार्थियों का कहना है कि पर्यावरण और मनोविज्ञान के भी प्रश्न कठिन थे, जबकि समाजशास्त्र, इतिहास और भूगोल से संबंधित प्रश्न आसान थे। गणित के सवालों में परीक्षार्थियों का काफी समय लगा। सुबह साढ़े नौ से बारह बजे के बीच जूनियर क्लास के लिए दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच प्राइमरी क्लास की परीक्षा हुई। पहली पाली में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक थी।
कई केंद्रों पर महिलाओं की बाली और अंगूठी भी उतरवाकर रखवाई बाहर : राजधानी के कई केंद्रों पर महिलाओं की अंगूठी और कान की बाली तक उतरवाकर परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवा दिए। गोसाईगंज स्थित संकट मोचन पब्लिक इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गई एक परीक्षार्थी ने बताया कि उनकी कान की बाली तक परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवा ली गई। हालांकि उनके पिता साथ थे तो उन्हें उतार कर दे दी। इस मामले में महिलाओं को दिक्कतें भी हुईं। वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी।
हजरतगंज के कैथेड्रल स्कूल से सीटीईटी की परीक्षा देकर बाहर आते अभ्यर्थी ’ जागरण
परीक्षा पर थी एसटीएफ की नजर
सीटीईटी की परीक्षा को लेकर राजधानी में एसटीएफ अलर्ट मोड पर दिखी। एसटीएफ ने मुरादाबाद में सॉल्वर गैंग के दस लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सॉल्वर गिरोह के पकड़े जाने के बाद एसटीएफ की टीमें अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर नजर गड़ाए रहीं। वहीं लखनऊ पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीमें लगाई थीं।