महराजगंज : डीएम के निरीक्षण में मिली खामियां, कार्रवाई के निर्देश
प्रधानाध्यापक रामेश्वर पाण्डेय डायट पर प्रशिक्षण लेने व सहायक अध्यापिका रेखा 25 अक्टूबर से ही अवकाश पर पाई गईं । विद्यालय में पंजीकृत कुल 90 बच्चों के सापेक्ष मात्र 21 बच्चे उपस्थित मिले।
भोजन मीनू के विपरीत पाया गया। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए ।
इसके बाद विद्यालय परिसर स्थित आगंनबाड़ी केंद्र की जांच में 40 बच्चों के नामाकंन में 10 बच्चे उपस्थित रहे। कार्यकर्ता आशा देवी अनुपस्थित थीं। सहायिका सुभावती ने बताया कथापूजन में गई हैं, डीपीओ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।