बाराबंकी : जेम पोर्टल से ही खरीदे जाएंगे जूते, मोजे और ड्रेस
पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी में पोर्टल से स्वेटर खरीद की, जिस पर सिर्फ बाराबंकी में ही 55 लाख रुपये की पिछले वर्ष से बचत की गई। जबकि पिछले वर्ष से दस प्रतिशत इस सत्र में बच्चे भी अधिक थे। इसको लेकर प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत कोई टेंडर होगा और न ही कोई ठेकेदारी। अब जेम पोर्टल पर अधिकृत एजेंसियों से ही परिषदीय विद्यालयों में वितरित होने वाले संसाधन और सामग्री खरीद की जाएगी। इसके लिए डीजी (डॉयरेक्टर जनरल) विजय किरन आनंद ने हरी झंडी दे दी है। अगले सत्र में बच्चों के लिए ड्रेस, जूता, मोजा, बैग और किताबें जेम से ही खरीदी जाएंगी।
कैसे होगी खरीद: जेम पोर्टल पर अधिकृत एजेंसी से पेन से लेकर सभी प्रकार की सामग्री की खरीदी जा सकती है। पोर्टल पर सभी वस्तुओं के मूल्य सार्वजनिक हैं। जेम पोर्टल से अफसरों की पारदर्शिता सामने आती। सरकार की ओर से प्रति बच्चे के लिए 200 रुपये प्रति स्वेटर खरीद करने की धनराशि तय है। जिले में जेम पोर्टल से 184 रुपये प्रति बच्चे पर एक स्वेटर खरीदा गया है। जिले में तीन लाख 42 हजार बच्चे पंजीकृत हैं।
बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि अगले सत्र में जेम पोर्टल से ही खरीद की जाएगी। इस बार स्वेटर में 55 लाख की बचत की गई है। अब पोर्टल पर जिसका रेट कम और गुणवत्ता बेहतर होगी, उसी से ही सामग्री खरीद की जाएगी।
धन के दुरुपयोग पर लगेगा प्रतिबंध, बाराबंकी में ही 55 लाख रुपये की पिछले वर्ष से बचत की गई