फर्रुखाबाद : विद्यालय का विलय करने का प्रधान ने किया विरोध
ग्राम सभा न्यामतपुर के प्रधान मनोज शाक्य ने बुधवार को प्रभारी बीएसए रमेश चंद जौहर को पत्र देकर कहा कि उनकी ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर अलग अलग है। इन दोनों विद्यालयों के बीच एक दीवार है। पिछले दिनों उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा निधि से सुंदरीकरण करवाया था। इसके साथ ही अतिरिक्त कक्ष भी बनाया था। दोनों विद्यालयों के गेट भी अलग-अलग हैं। इसके बावजूद बीते दिनों खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर ने प्राथमिक विद्यालय सरैया व उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया का संविलियन कर दिया। उन्होंने मामले की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी बीएसए ने बताया कि शिकायत मिली है। उन्होंने डीसी निर्माण दिलीप राजपूत को जांच करने के निर्देश दिए।