देवरिया : गौरीबाजार पहली बार बना नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्र
गौरीबाजार, देवरिया: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020-21 के लिए पहली बार गौरीबाजार व देसही देवरिया विकासखंड के दो-दो विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जनपद में कुल नौ विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6414 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे। सर्वाधिक परीक्षा आवेदन फार्म गौरी बाजार और देसाई देवरिया विकास खंड से भरे गए हैं। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद मिश्र को नवोदय विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र भी मिला है।खण्ड शिक्षाधिकारी गौरीबाजार व देसही देवरिया ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि गौरीबाजार विकास खंड से 2180 व देसही देवरिया से 1394 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है। गौरीबाजार में चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव व बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर व देसही देवरिया में जगत नरायण इंटर कालेज पकड़ी वीरभद्र व बाबूराम इंटर कालेज भुजौली देसही देवरिया परीक्षा केंद्र बने हैं।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज
सोनूघाट : चंद्रबली सामाजिक शैक्षणिक ट्रस्ट एवं सावित्री हॉस्पिटल देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एपीएस डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है।