बलरामपुर : विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षा में सुधार पर जोर
अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान आद्या प्रसाद शुक्ल ने कहाकि बच्चों को निश्शुल्क किताब, मध्याह्न भोजन, जूता-मोजा, यूनीफॉर्म व स्वेटर दिया जा रहा है। यदि इसमें कोई कमी या गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत हो तो अभिभावक खुलकर अपनी बात रख सकते हैं। संचालन कर रहे अध्यापक तुलाराम गिरि ने कहाकि स्कूल में खेलकूद के लिए सामान व पुस्तकालय की व्यवस्था है। फिर भी अभिभावकों के सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। इस दौरान मनोज कुमार तिवारी, अंकित कुमार, शिक्षामित्र रमेश कुमार, गीता कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विजय कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, श्याम लाल यादव, ओंकार तिवारी, मोहम्मद हनीफ, सहज राम, ललिता देवी, गोमती प्रसाद मौजूद रहे।