मेरठ : सॉल्वर गैंग के चार शातिर गिरफ्तार, भर्ती के अनुसार ही सॉल्वर गैंग के शातिर अभ्यर्थी से वसूलते हैं रकम, दो से पांच लाख तक वसूलते थे
जागरण संवाददाता, मेरठ : पुलिस भर्ती में सेंध लगाने आए सॉल्वर गैंग के चार शातिरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित अब तक 150 अभ्यर्थियों के स्थान पर विभिन्न परीक्षाओं में बैठ चुके हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लग्जरी कार, मोबाइल, 50 हजार की नकदी, एटीएम कार्ड और आइडी कार्ड बरामद किए।
शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती में अखिलेखों की जांच और नापतोल में सेंधमारी करने आए चार आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि बागपत के लुहारी निवासी मनवीर के स्थान पर जसबीर और सहारनपुर के गंगोह दौलतपुर निवासी इमरान के स्थान पर सचिन ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। शुक्रवार को जसबीर और सचिन अपने ¨फगर मैच कराने के लिए आए थे, जिन्हें पुलिस लाइन से पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर ग्राहक लाने वाले अंकुर और परवेंद्र को भी पकड़ लिया।
ऐसे गैंग के सरगना तक पहुंची पुलिस : एक सप्ताह पहले पुलिस भर्ती के सत्यापन में बायोमेटिक जांच के दौरान दो अन्य अभ्यर्थियों अनूप कुमार व नीरज को पकड़ लिया गया था। इनके स्थान पर सॉल्वर गैंग ने परीक्षा दी थी। तभी से क्राइम ब्रांच की टीम को सादी वर्दी में भर्ती प्रक्रिया में लगा दिया था। इमरान और मनवीर के स्थान पर बायोमेटिक जांच कराने की फिराक में जसबीर और सचिन जुटे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
’>>पुलिस, रेलवे, नेवी और सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड की भर्ती में लगा चुके सेंध
’>>गैंग के सरगना यशपाल ने बताया 150 अभ्यर्थियों के स्थान पर दे चुके परीक्षा
दो से पांच लाख तक वसूलते थे
भर्ती के अनुसार ही सॉल्वर गैंग के शातिर अभ्यर्थी से रकम वसूलते थे। इनका रेट दो लाख से लेकर पांच लाख तक है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें 150 अभ्यर्थियों के नाम मिले हैं। बाकायदा नाम के सामने उनसे वसूल की गई रकम भी लिखी हुई है। माना जा रहा है कि यह गैंग करोड़ों की रकम वसूल चुका है। इसका नेटवर्क उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक है।