गोरखपुर : शिक्षकों को दी शैक्षिक विवरण सही अपलोड करने की नसीहत
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के शैक्षणिक विवरण में विसंगतियों से परेशान बोर्ड ने सही विवरण अपलोड करने की नसीहत दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि गलत विवरण अपलोड होने से शिक्षकों में गलत विषय के परीक्षक नियुक्त होने की संभावना बनी रहती है। डीआइओएस ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा कि 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रधानाचार्यो व शिक्षकों ने जो विवरण अपलोड किया है, उसमें तमाम त्रुटियां हैं। मसलन जो विद्यालय हाईस्कूल तक मान्यता प्राप्त हैं, उनमें इंटरमीडिएट स्तर पर कार्य होना दर्शाया गया है जो मान्य नहीं है।