गोरखपुर : कैमरे की निगरानी में होगी प्रायोगिक परीक्षा
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित प्रपत्र एवं प्रयोगात्मक परीक्षकों का नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से न भेजकर सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा जाए।
परीक्षक को रखना होगा आधार कार्ड:प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षक को अपने साथ आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र साथ रखना होगा। जिसे वह आवंटित विद्यालय में अपने साथ ले जाएंगे। पहचान पत्र की छायाप्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप में अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
50 फीसद अंक आंतरिक व 50 देंगे बाह्य परीक्षक:परिषदीय परीक्षा वर्ष 2020 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित पूर्णाक में से पचास फीसद अंक आंतरिक व पचास वाह्य परीक्षक की तरफ से दिया जाएगा।
’>>विद्यालय में रखी जाएगी परीक्षा के दौरान हुई रिकार्डिग क्लिप
’>>आवश्यकता पड़ने बोर्ड को उपलब्ध कराएंगे संबंधित विद्यालय
बोर्ड के निर्देश से सभी केंद्र व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यो को अवगत करा दिया गया है। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सभी विद्यालयों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी हैं।
-ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक