महराजगंज : आंगनबाड़ी केंद्र पर पकड़ा आंकड़ों का खेल
सबसे पहले विद्यालय के निरीक्षण में नियुक्त पांच शिक्षकों में शिक्षा मित्र साधना श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली। प्रधानाध्यापक प्रियंका नायक द्वारा शिक्षा मित्र का हस्ताक्षरोपरांत घर जाना बताया गया।
कुल पंजीकृत 94 बच्चों के सापेक्ष मौके पर सिर्फ 36 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण में शैक्षणिक वातावरण का अभाव मिला।
जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त कर कहा कि बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समङों, और जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करें । विद्यालय में संबद्ध आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चों के नामांकन में मात्र 14 बच्चों की उपस्थिति पंजिका में दर्ज मिला लेकिन कोई बच्चा नहीं रहा।
प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प द्वारा कार्य आधा अधूरा पाया गया। जिसके लिए जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराए जाने के लिए बीएसए को निर्देशित किया।