महराजगंज : दिव्यांग बच्चों का प्रोत्साहन जरूरी, कार्यक्रम देख लोग मुग्ध
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में भी मेधा की कमी नहीं है। इन्हें परस्पर सहयोग और मार्ग दर्शन मिले तो वह भी बेहतर कर सकते हैं। इसलिए इन बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा पुनीत कार्य है। इनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। सरकार सभी की शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है।
दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित भी कर रही है। सामाजिक संस्था के लोग भी इनके प्रोत्साहन के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिनेश मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिव्यांग बच्चे’ जागरण
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में मंचासीन नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल व खंड शिक्षा अधिकारी सदर जेपी त्रिपाठी’ जागरण