फतेहपुर : बिना खर्च चलती रहे शिक्षा की गाड़ी, बताएंगे विशेषज्ञ
जिले के 2650 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 2,45,765 बच्चों के शैक्षिक स्तर को मजबूत करने के लिए नवाचार का सहारा लिया जा रहा है। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से होने वाली कार्यशाला में नवाचार से जुड़े शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। अर¨वदो सोसाइटी के विशेषज्ञ नवीन शिक्षण पद्धति के गुर सिखाएंगे। देवमई, अमौली, खजुहा, मलवां, बहुआ, तेलियानी, भिटौरा, हसवा, असोथर, हथगाम, ऐरायां, विजयीपुर व धाता ब्लाक के साथ ही नगर क्षेत्र मुख्यालय और ¨बदकी के लगभग 1165 प्रतिभागी शामिल होंगे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलदार ’ जागरण
क्या है शून्य निवेश नवाचार
बिना खर्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने का ऐसा तरीका जिसका प्रयोग कर शिक्षक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इससे बच्चों में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि जागृत होगी। इसमें किसी तरह का न तो खर्च है और न ही मैन पॉवर की जरूरत है। जो शिक्षक कार्यरत हैं उन्हीं में नवाचार शिक्षा के प्रति दक्षता लाने का प्रयास है।
’>>कार्यशाला में शिक्षकों को दक्ष करेंगे अर¨वदो सोसाइटी के विशेषज्ञ
’>>जिले के 13 ब्लॉक एवं दो नगर शिक्षा केंद्र के शिक्षक होंगे शामिल
एक दिवसीय कार्यशाला में अर¨वदो सोसाइटी के विशेषज्ञ शामिल होंगे। उनके द्वारा दिए गए टिप्स के आधार पर शैक्षिक स्तर को मजबूती दी जाएगी।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी