प्रयागराज : चारों रविवार प्रतियोगी परीक्षाओं की भरमार
धर्मेश अवस्थी, प्रयागराज : आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाएं रविवार को ही होती हैं। अमूमन, परीक्षा वाले रविवार माह में एक या फिर दो ही होते आए हैं लेकिन, गुजरते साल का दिसंबर इस मायने में अलग है। साल के आखिरी चारों रविवार को एक से बढ़कर एक प्रतियोगी परीक्षाएं होने जा रही हैं, जो प्रतियोगियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। ‘भविष्य’ बनाने के लिए चारों परीक्षाओं में शामिल होने वालों की तादाद भी लाखों में रहेगी।
दिसंबर 2019 में वैसे तो पांच रविवार हैं, पहला रविवार पहली तारीख को पड़ा। वह छुट्टी सरीखा बीत गया। अब आठ दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट होनी है। सीबीएसई की इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी भी शामिल रहे हैं, जो यूपी टीईटी में आवेदक हैं। वजह इन दोनों में से कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह हो जाएंगे। 15 दिसंबर को उप्र लोकसेवा आयोग की यूपी पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। साथ ही वन विभाग में अफसर चयन के लिए एसीएफ-आरएफओ की भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में करीब साढ़े पांच लाख आवेदक हैं और इम्तिहान 19 जिलों के 1166 परीक्षा केंद्रों पर होगा।
इसके बाद 22 दिसंबर को रविवार है। इस दिन यूपी टीईटी 2019 का आयोजन है। इसके लिए 16.45 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया चल रही है। साल के अंतिम रविवार 29 दिसंबर को एसएससी की सीजीएल 2019 टियर थ्री की परीक्षा होगी। आखिरी के चारों रविवार को होनी वाली परीक्षाएं अलग-अलग संस्थाएं करा रही हैं, लेकिन, ऐसे आवेदक बहुतायत में हैं, जो दो या उससे अधिक परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं भी रविवार से : संयोग है कि इस बार यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत भी रविवार को हो रही है। यह परीक्षा दो चरणों में हो रही हैं, पहला और दूसरा चरण क्रमश: 15 और 29 दिसंबर को शुरू हो रहा है, ये दोनों रविवार को ही पड़ रहे हैं।
’>> चार अहम परीक्षाएं अलग-अलग संस्थाएं करा रहीं
’>> भविष्य की खातिर सभी में लाखों परीक्षार्थी होंगे शामिल