बांदा : आठ माह अंग्रेजी, बाद में हिन्दी माध्यम बना स्कूल
दरअसल बड़ोखर ब्लाक के परिषदीय विद्यालय अरबई को सत्र 2019-20 में अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित कर लिया गया। ब्लाक से लेकर जिले तक अधिकारियों ने कागजी खानापूर्ति के बाद विद्यालय की पुताई कराकर उसमें इंग्लिश मीडियम लिखवा भी दिया था। माह अप्रैल से 5 दिसंबर तक यह विद्यालय ग्रामीणों के बीच अ अंग्रेजी माध्यम होने का अहसास कराता रहा। ग्रामीण भी यह देखकर खुश होते रहे कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ रहे हैं। अधिकारियों ने भी इस दौरान कई निरीक्षण किए। लेकिन एकाएक बीते दिनों इस स्कूल को फिर से हंिदूी माध्यम में तब्दील कर दिया गया।
उक्त मामले में ग्रामीण प्रवीण सिंह, जयवीर ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित नहीं किया गया। लेकिन विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम लिखवाकर ग्रामीणों को गलत संदेश दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी से जांचकर रिपोर्ट मांगी गई है। कार्रवाई की जायेगी।
बड़ोखर ब्लॉक के अरबई प्रा.विद्यालय का मामला